WPL 2024 Opening Ceremony: Women’s Premier League के दूसरे सीजन का इंतजार अब खत्म हो गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु के एम शानदार कार्यक्रम से इसकी शुरुआत हो गई। शाहरुख़ खान बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले ने Women’s Premier League 2024 एक दिन पहले ही महिला क्रिकेटरों से मुलाकात की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
बॉलीवुड हीरो कार्तिक आर्यन ने ओपनिंग सेरेमनी की पहली प्रस्तुति दी। सभी Women’s Premier League 2024 टीमों के कप्तानों ने शाहरुख़ खान का आइकोनिक Pose दिया। Shahrukh ने सभी कप्तानों का परिचय भी दिया और इस पल को यादगार बना दिया। इन पलों के दौरान फैन्स ने जमकर हूटिंग की।
Karthik Aryan के अलावा Shahrukh Khan और Shahid Kapoor ने भी स्टेज पर परफोर्मेंस दी और Tournament का शानदार अंदाज में शुरुआत कर दिया। सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और टाइगर श्रोफ ने भी प्रस्तुति दी। बॉलीवुड का शानदार तड़का इस शानदार कार्यक्रम में देखने को मिला।
SOUND ON 😍
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 23, 2024
𝙎𝙝𝙖𝙝 𝙍𝙪𝙠𝙝 𝙆𝙝𝙖𝙣 👑 showcases his aura at the #TATAWPL Opening Ceremony 🤩🤩@iamsrk pic.twitter.com/WLjSmCxVXL
इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का हिस्सा Shahrukh Khan ही रहे। उन्होंने अपनी फिल्म पठान के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर जबरजस्त परफॉरमेंस देकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। हर कोई उनको देखकर काफी ज्यादा प्रसन्न था। WPL Tournament का पहला टॉस मुंबई इंडियंस ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ओस की वजह से बाद में बैटिंग करना आसान होता है, इसीलिए हरमनप्रीत (C) ने गेंदबाजी चुनी।
Read Also: Best AI News Videos Kaise Banaye: इस तरह से बनाए फ्री में AI News Videos!
पिछले साल के मुकाबले में इस बार महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी धाकड़ अंदाज में शुरुआत की गई है। बॉलीवुड के जयादा तर सभी नामी चेहरे इसमें शामिल हुए हैं। महिला प्रीमियर लीग में इस बार एक भी Double Header नहीं रखा गया है।