Best AI News Videos Kaise Banaye: इस तरह से बनाए फ्री में AI News Videos!

Free AI News Videos Kaise Banaye: आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे निकल गई है की अब किसी भी काम को करने के लिए AI यानी Artificial Intelligence का इस्तेमाल किया जा रहा है। AI का इस्तेमाल करके बहुत सारे लोग यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर न्यूज़ वीडियो वीडियोस अपलोड कर रहे हैं, जिन पर लाखों और करोड़ में व्यूज भी आ जाते हैं। और लोगों को AI द्वारा बनाई गई वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।

ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो AI News Videos Kaise Banaye के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। कि AI का इस्तेमाल करके आप कैसे न्यूज़ वीडियो को बना सकते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको AI News Videos Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप भी अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर AI News वीडियो अपलोड करके लाखों और करोड़ों में व्यूज ला सकते हैं।

Best AI News Videos Kaise Banaye: इस तरह से बनाए फ्री में AI News Videos! 1
Best AI News Videos Kaise Banaye

AI News Videos Kaise Banaye?

अगर आप AI News Videos आपको बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक Character की जरूर होगी, जो वीडियो में न्यूज़ सभी लोगों को सुनाइए। जब आप अपने न्यूज़ वीडियो के लिए एक Character तैयार कर लेंगे तब आपको AI द्वारा बोलने के लिए एक Script न्यूज़ के तौर पर लिखना पड़ेगा। इसके बाद आपको एक Tool के द्वारा अपने लिखे गए Script को आवाज यानी Voice में बदल लेना है।

इतना करने के बाद आपको AI Tool की मदद से अपने Character को न्यूज़ Voice यानी आवाज देनी होगी, इस तरह से आप बहुत ही आसानी से AI News Videos बना सकते हैं। इन सभी Step को हमने नीचे बिस्तर में बताया है की कैसे आप सभी एक-एक Step को Follow करके अपनी न्यूज़ वीडियो बना सकते हैं।

1. News वीडियो के लिए Character बनाए

से भी किसी भी न्यूज़ वीडियो को बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है की कौन सा न्यूज़ पेश कर रहे हैं। और इसके लिए आपको AI News Videos बनाने से पहले अपने न्यूज़ वीडियो के लिए एक कैरक्टर बनाना पड़ेगा। Leonardo.ai की सहायता से आप सभी बहुत अच्छा Character बना सकते हैं।

Best AI News Videos Kaise Banaye: इस तरह से बनाए फ्री में AI News Videos! 2
Leonardo.Ai

Leonardo AI की मदद से आप बहुत ही आसानी से बढ़िया-बढ़िया AI News Anchors बना सकते हैं जो आपके लिए Videos Character का काम करने वाला है। इस Tool की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको बिल्कुल Free में देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपने न्यूज़ वीडियो के लिए बहुत ही शानदारCharacter बना सकते हैं।

2. News Script तैयार करें

जब आपका AI Video के लिए Character तैयार हो जाए, तब आपको अपने न्यूज़ के लिए एक Script तैयार करना है या फिर यह कहे की आपको न्यूज़ तैयार करनी है जो आप AI द्वारा कहलवाना चाहते हैं। न्यूज़ Ideas लेने के लिए Bharatneet, AajTak, ABPNews जैसे बड़े न्यूज़ पोर्टल को भी फॉलो कर सकते हैं।

3. अब AI Voice बनाए

अगर आपके पास AI News Video के लिए Character और न्यूज़ Script दोनों आ गई है तो इसके बाद आपको elevenlabs.io AI Tool की मदद से आपने जो Script तैयार की है उसे एक आवाज में बदल लेना है।

Best AI News Videos Kaise Banaye: इस तरह से बनाए फ्री में AI News Videos! 3
Elevenlabs.io

Elevenlabs एक ऐसा AI Tool है जो किसी भी Script को आसानी से कई प्रकार के अलग-अलग लोगों की आवाज सिर्फ कुछ चंद सेकड़ो में बनाकर दे सकता है। इस AI टूल में आपको लड़की और लड़का दोनों तरह के आवाज की सुविधा मिल जाएगी।

4. तैयार करें AI News Videos

AI Character और AI Voice तैयार हो जाने के बाद आपको HeyGen Ai Tool का इस्तेमाल करना है, इसकी मदद से आप बहुत आसानी से किसी भी Character को एक आवाज में देकर उससे कुछ भी बलवा सकते हो। HeyGen पर जाने के बाद सभी को सबसे पहले वहां पर अपना Registration करना है।

Best AI News Videos Kaise Banaye: इस तरह से बनाए फ्री में AI News Videos! 4
HeyGen AI Tool

फिर इसके बाद Create Vdeo का ऑप्शन मिल जाएग, जिस पर क्लिक करने के बाद आप सभी के स्क्रीन पर वीडियो बनाने के मोड Open हो जाएगा। जहां पर आपको अपना बनाया हुआ Character और बनाई हुई Voice को Upload कर देना है। इसके बाद जब आप Submit पर क्लिक करेंगे तो यह टूल आपको आसानी से AI News Video बनाकर दे देगा।

हमने आपको जो जो चीज बताई है उन्हें Follow करके आप भी बहुत आसानी से AI News Videos बना सकते हैं। अगर आपको इस से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस Article से आपको AI News Videos Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी और आपने AI News Videos बनाना भी सीख लिया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी AI News Videos Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़े:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Join Group