भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन T20 के मुकाबले होने थे | जिसमें से भारतीय टीम ने पहले और दूसरे T20 मुकाबलों को जीत कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है | यह दोनों मुकाबले भारतीय टीम के पक्ष में गए और साथ ही सीरीज पर भी भारत का कब्जा हो गया | अब तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की कोशिश अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा मुकाबला भी जीतने का सिलसिला बरकरार रखने की कोशिश होगी | वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम इस तीसरी T20 मुकाबले को जीतने की कोशिश करना चाहेगी |
टीम इंडिया ने भले ही इन दोनों T20 को जीत लिया हो लेकिन T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम का यह तीसरा मैच भी जितना जरूरी है | इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए अपना टीम कॉम्बिनेशन कुछ हद तक खोजना चाहेगी | अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला क्लीन स्विफ्ट से बचने के साथ-साथ T20 वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों के साथ आने वाली संभावित चुनौतियों पर काम करने के लिए बहुत जरूरी है |
भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ बेंगलुरु में खेला जाना है | एक बार फिर यह दोनों टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 जनवरी को शाम 7:00 बजे शुरू होगा |
कभी नहीं जीत पाया भारत से अफगानिस्तान
भारतीय टीम और अफगानिस्तान टीम अब तक इंटरनेशनल T20 में सात बार आमने-सामने हुई | लेकिन अफगानिस्तान को यहां एक भी बार जीत हासिल नहीं हुई | 6 माचो में अफगानिस्तान को हर का सामना करना पड़ा और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका | ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा तीसरी T20 में भी साथ तौर पर हावी नजर आ रहा है |
दूसरे T20 मैच में यशस्वी और शिवम की दमदार पारी
अफगानिस्तान टीम द्वारा बनाए गए 173 रन को भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में अपने चार विकेट गंवाकर इस मैच को जीत लिया | भारत की तरफ से यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे ने अर्धशतकीय परी को खेल कर इस मैच को जीत के कगार तक ले आए | वही यशस्वी जयसवाल ने इस पारी में 68 रन बनाकर आउट हुए| वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे ने भी 63 रन बनाकर नट आउट रहे | अफगान टीम के खिलाड़ी करीम जनत को दो विकेट मिले |
रोहित शर्मा और कोहली की तूफानी पारी
पहले नंबर पर बैटिंग करने आये रोहित शर्मा पहली गेंद पर विकेट आउट होकर वापस लौट गए | ने विराट कोहली ने 181.25 स्ट्राइक रेट के साथ 16 गेंद पर 29 रन बनाए | रिंकू सिंह ने बिना आउट हुए भारतीय टीम के लिए 9 रन बनाये | वही अफगानिस्तान के लिए करीम जनात ने इंडिया टीम के दो विकेट लिए |
अर्शदीप को मिले तीन विकेट
अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल लिए। अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए। वही शिवम दुबे ने भी एक विकेट लिया।
बेंगलुरु में टीम इंडिया का रिकॉर्ड और पिच
भारतीय टीम के लिए बेंगलुरु की पिच अधिकतम सफलता वाली रही है। यहां टीम इंडिया ने कुल 7 T20 इंटरनेशनल खेल हैं, जिसमें से भारतीय टीम को तीन मैच में जीत और तीन मैच में हार मिली है | यहां की पिच ज्यादा बल्लेबाज के लिए सहायक रही है | पिच सपोर्ट और छोटी बाउंड्री है इस कारण से यहां पर बल्लेबाज के लिए रन बनाना बेहद आसान रहता है | भारतीय टीम साथ तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ चौके छक्के की बरसात हो सकती है |
लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला तीसरे मुकाबले को लाइव स्पोर्ट्स-18 के साथ-साथ अन्य चैनल्स पैर भी दिखाया जायेगा। Free Watch Online के लिए Jio Cinema App पर भी Available रहेगा।